ETV Bharat / state

कासगंज में अधिकारी बिना मास्क के कर रहे बैठकें

कोरोना का खौफ लगता है कासगंज में लोगों को दिलों से बिल्कुल निकल गया है. यहां अधिकारी बिना मास्क के ही बैठकें ले रहे हैं. बैठक के दौरान सोशल डिस्टेसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गईं. बैठक में मास्क पहने लोग दिखे.

बिना मास्क हो रही बैठकें
बिना मास्क हो रही बैठकें
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 2:09 PM IST

कासगंज: एक तरफ जहां केंद्र से लेकर प्रदेश की योगी सरकार तक कोरोना महामारी को लेकर सख़्त नज़र आ रही है, तो वहीं सरकार के ही अधिकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कासगंज ज़िले में बैठक के दौरान समूह की महिलाएं मुंह पर बिना मास्क के नज़र आईं. सोशल डिस्टेंसिंग भी तार-तार होती नजर आई. एडीओ पंचायत भी कैमरे के सामने ही मास्क लगाते नजर आए.

क्या है मामला
मामला कासगंज जनपद की पटियाली के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का है, जहां एडीओ पंचायत उदयवीर दुबे की अध्यक्षता में गांवों में नवगठित महिला समूहों की बैठक चल रही थी. इसमें कोरोना की गाइडलाइन का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा था. बैठक में उपस्थित ज़्यादातर महिलाओं ने मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया था, तो वहीं खुद एडीओ पंचायत भी कैमरा चलने के बाद मास्क लगाते नजर आये. साथ ही सभी महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए एक दूसरे से सटकर कुर्सियों पर बैठीं नजर आईं. परिसर में आने वाले लोगों के लिए ब्लॉक में सेनेटाइज़िंग की भी कोई व्यवस्था नहीं थी.

आगे से बरती जाएगी सावधानी
इस मामले में जब खण्ड विकास अधिकारी मनीष वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे. वापस आने पर देखा कि बैठक में कई लोग मास्क नहीं लगाए थे. उन्हें पूर्व में भी मास्क लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन तभी उन लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया. भविष्य में होने वाली बैठकों में इस बात का ध्यान रखा जाएगा और ब्लॉक में भी कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षित उपाय अपनाए जाएंगे.

कासगंज: एक तरफ जहां केंद्र से लेकर प्रदेश की योगी सरकार तक कोरोना महामारी को लेकर सख़्त नज़र आ रही है, तो वहीं सरकार के ही अधिकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कासगंज ज़िले में बैठक के दौरान समूह की महिलाएं मुंह पर बिना मास्क के नज़र आईं. सोशल डिस्टेंसिंग भी तार-तार होती नजर आई. एडीओ पंचायत भी कैमरे के सामने ही मास्क लगाते नजर आए.

क्या है मामला
मामला कासगंज जनपद की पटियाली के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का है, जहां एडीओ पंचायत उदयवीर दुबे की अध्यक्षता में गांवों में नवगठित महिला समूहों की बैठक चल रही थी. इसमें कोरोना की गाइडलाइन का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा था. बैठक में उपस्थित ज़्यादातर महिलाओं ने मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया था, तो वहीं खुद एडीओ पंचायत भी कैमरा चलने के बाद मास्क लगाते नजर आये. साथ ही सभी महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए एक दूसरे से सटकर कुर्सियों पर बैठीं नजर आईं. परिसर में आने वाले लोगों के लिए ब्लॉक में सेनेटाइज़िंग की भी कोई व्यवस्था नहीं थी.

आगे से बरती जाएगी सावधानी
इस मामले में जब खण्ड विकास अधिकारी मनीष वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे. वापस आने पर देखा कि बैठक में कई लोग मास्क नहीं लगाए थे. उन्हें पूर्व में भी मास्क लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन तभी उन लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया. भविष्य में होने वाली बैठकों में इस बात का ध्यान रखा जाएगा और ब्लॉक में भी कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षित उपाय अपनाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.