कासगंज: जनपद में कोरोना के 3 मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने उन सभी स्थानों को सील कर दिया है, जहां कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं. ईटीवी भारत ने कासगंज देहात में मिले कोरोना संक्रमित मरीज के गांव का दौरा कर वहां के हालातों का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें:-कोरोना अपडेट: यूपी में अब तक 11 लोगों की मौत, 727 कोरोना पॉजिटिव मामले
कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार को कासगंज और जैथरा में क्वॉरंटाइन कर दिया गया है. गांव में सभी लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है. गांव को भी लगभग 5 बार सैनिटाइज कराया जा चुका है. पड़ोसियों की भी एक लिस्ट तैयार कर ली गई है जो कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए होंगे, उनका भी डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है.
-तिमराज सिंह, तहसीलदार