कासगंज: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में जगह-जगह हिंसक वारदात हो रही हैं. इसी क्रम में बुधवार को जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी की. एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर नागरिकता संशोधन कानून को वापस लिए जाने की मांग की.
CAA को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का प्रदर्शन
- देशभर में नागरिकता संशोधन कानून का लगातार विरोध हो रहा है.
- छात्रों से लेकर विपक्षी दल भी नागरिकता संशोधन कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
- जिले में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेताओं ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन का प्रयास किया.
- प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होंने पार्टी कार्यालय पर ही जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें- कासगंज: नागरिकता कानून पर डीएम-एसपी ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अशोक कुमार को सौंपकर देश-प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून न लागू किए जाने की मांग की, जिससे देश में भाईचारा बना रहे.