कासगंज: जनपद में बुखार के चलते बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरूवार को बुखार आने के चलते एक और बच्चे की मौत हो गई. इस तरह पटियाली क्षेत्र में ही अब तक बीमारी के चलते 5 बच्चों की मौत हो चुकी है.
बुखार के कहर में कासगंज
कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा निवासी अबरार की 3 वर्षीय पुत्री निदा की तेज बुखार आने के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्ची के पिता अबरार ने बताया कि निदा को बुखार आने के बाद उसे एटा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया. गुरुवार को दोपहर में उसने दम तोड़ दिया.
अबरार ने बताया कि बुखार का एक अजीब लक्षण देखने को मिला. इसमें बच्ची पैरों को पटकती रही. बता दें कि 16 नवंबर को पटियाली के मोहल्ला चौक में एक साथ बीमारी के चलते 3 बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद 17 नवंबर को पटियाली में ही एक और बच्चे की मौत बुखार से हुई थी.
ये भी पढ़ें:-सहारनपुर: स्मार्ट सिटी को लेकर मेयर और निदेशक ने किया टोक्यो का दौरा