कासगंजः व्यापारी नेता एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल इस समय जिले के प्रवास पर हैं. इस दौरान वह जनपद भर में सभी व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में व्यापारी नेता ने जीएसटी में बढ़ी हुई दरों का खुलकर विरोध किया. इस मामले को लेकर व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
व्यापारियों की स्थानीय समस्याओं का निराकरण
बनवारी लाल कंछल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कासगंज आने का उनका मुख्य उद्देश्य था कि व्यापारियों की स्थानीय समस्याओं का निराकरण करना. साथ ही व्यापार मंडल द्वारा केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को विभिन्न विभागों के बारे में दिए गए ज्ञापन के बारे में उनको अवगत कराना, जिससे हर व्यापारी को यह जानकारी हो कि उनका व्यापार मंडल क्या कर रहा है.
व्यापारी को मिले पहचान पत्र
बनवारी लाल कंछल का दूसरा मुख्य उद्देश्य था व्यापार मंडल में स्थानीय सदस्यता अभियान चलाकर प्रत्येक व्यापारी को सर्टिफिकेट और पहचान पत्र दिलवाना, जिसके लिए व्यापारी नेता अपने सभी जिलाध्यक्षों को जागरूक कर रहे हैं.
लगाई जाए 12 प्रतिशत दर
जीएसटी की बढ़ी हुई दरों पर व्यापारी नेता ने कहा कि जीएसटी को लेकर व्यापारियों का विरोध उचित है. 142 देशों में जीएसटी लागू है, लेकिन कहीं भी इतनी दरें लागू नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा सभी दरों को खत्म करके 12 प्रतिशत दरें लगा दी जाए.
साड़ियों पर 5% जीएसटी क्यों?
हीरा व्यापारियों को जीएसटी में मिल रही भारी छूट के बारे में बनवारी लाल कंछल ने कहा कि अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सूरत के रहने वाले हैं, इसलिए उन्होंने अपने लाभ के लिए हीरा व्यापारियों को जीएसटी में भारी छूट दी है. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वाराणसी में भी साड़ियों का उद्योग है और वह उनका क्षेत्र भी है. वाराणसी में 50 प्रतिशत महिलाएं साड़ियां पहनती हैं, लेकिन साड़ियों पर 5% जीएसटी क्यों लगा रखा है.
काले झंडे के बारे में मीडिया से पता चला
वहीं काले झंडे दिखाए जाने पर व्यापारी नेता ने मजाकिया लहजे में बात को टालते हुए कहा कि प्रसिद्ध नेता को काले, पीले और लाल झंडे भी दिखाए जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि काले झंडे के बारे में मीडिया से पता चला था, उन्होंने कोई काला झंडा नहीं देखा.
इसे भी पढ़ें- औरैया: छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से एएसपी ने कोचिंग संचालकों के साथ की बैठक