कासगंज: जिले में सोमवार को दबंगों द्वारा महिला को पीटने का एक मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक थाना सिकंदरपुर वैश्य के एक गांव में कुछ युवक एक युवती को आपत्तिजनक इशारे कर रहे थे. युवती ने इसकी शिकायत अपने मां से की, जिसके बाद मां ने उन युवकों का विरोध किया. इस पर दबंगों ने युवती के मां को पीटना शुरू कर दिया. युवती की मां के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
जानें पूरा मामला
मामला कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य के एक गांव का है, जहां दबंगों ने महिला को घर में घुसकर सिर्फ इसलिए पीटा, क्योंकि महिला ने बेटी के साथ आपत्तिजनक इशारे कर रहे दबंगों का विरोध किया था. दबंगों द्वारा पिटाई से महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला का इलाज कराया है.
घायल महिला के पति ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बेटी पशुओं को चारा डाल रही थी. उसी समय गांव के ही कुछ दबंगों ने उसकी बेटी को पांच सौ रुपये दिखाते हुए आपत्तिजनक इशारा किया. बेटी ने रोते हुए अपनी मां को सारी बात बताई, जिसके बाद मां ने इस बात का विरोध किया. मां के विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी.
मामले में होगी उचित कार्रवाई
हमले में महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.