ETV Bharat / state

कासगंज में लुटेरी निकली दुल्हन, ससुरालियों को नशीला दूध पिलाकर लाखों किए पार - bride took goods worth lakh and ranaway in kasganj

यूपी के कासगंज जिले में दुल्हन ने ससुरालियों को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और लाखों का सामान लेकर फरार हो गई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच की बात कह रही है.

ससुरालियों को दूध में नशीला पदार्थ पिलाया
ससुरालियों को दूध में नशीला पदार्थ पिलाया
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 9:18 AM IST

कासगंजः जिले के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव नागर में गुरुवार रात एक नवविवाहित लुटेरी दुल्हन ने पति सहित 6 से ज्यादा ससुरालियों को दूध में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया. साथ ही लुटेरी दुल्हन घर में रखे डेढ़ लाख रुपये के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गई. वहीं नशे का असर कम होने के बाद परिजनों ने डायल 112 को फोन पर मामले की सूचना दी. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को इलाज के लिए गंजडुंडवारा सीएचसी भेजा, जहां से इन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

ससुरालियों को नशीला दूध पिलाकर दुल्हन ने किए लाखों पार.

दरअसल थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव नागर में अर्जुन ममता उर्म से शादी कर अपने गांव पहुंचा. रात्रि में खाना खाने के बाद दुल्हन ममता ने सभी घर वालों और अर्जुन को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद नशा कम होने के बाद उठे ससुरालियों के होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है.

नवविवाहित ममता कहीं भी घर में नजर नहीं आई, तो अर्जुन ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर परिजनों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.

उक्त मामले में पीड़ित परिवार के प्रियंका ने बताया कि लुटेरी दुल्हन ममता घर के अंदर बक्से में रखे सोने के कुंडल, चांदी की पायल, मंगलसूत्र, बेसर और पति अर्जुन दिवाकर की जेब में रखे 20,000 की नकदी लेकर फरार हो गई. दोपहर बाद अर्जुन ने थाना सुनगढ़ी में प्रार्थना पत्र देकर पत्नी ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की.

वहीं मामले को लेकर इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा ने बताया कि नागर में नवविवाहिता द्वारा अपने ससुरालियों को नशीला पदार्थ देकर घर से सामान लेकर फरार हो जाने की जानकारी डायल 112 पुलिस से मिली. सभी लोगों को उपचार के लिए भेजा गया है. साथ ही कहा कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कासगंजः जिले के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव नागर में गुरुवार रात एक नवविवाहित लुटेरी दुल्हन ने पति सहित 6 से ज्यादा ससुरालियों को दूध में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया. साथ ही लुटेरी दुल्हन घर में रखे डेढ़ लाख रुपये के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गई. वहीं नशे का असर कम होने के बाद परिजनों ने डायल 112 को फोन पर मामले की सूचना दी. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को इलाज के लिए गंजडुंडवारा सीएचसी भेजा, जहां से इन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

ससुरालियों को नशीला दूध पिलाकर दुल्हन ने किए लाखों पार.

दरअसल थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव नागर में अर्जुन ममता उर्म से शादी कर अपने गांव पहुंचा. रात्रि में खाना खाने के बाद दुल्हन ममता ने सभी घर वालों और अर्जुन को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद नशा कम होने के बाद उठे ससुरालियों के होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है.

नवविवाहित ममता कहीं भी घर में नजर नहीं आई, तो अर्जुन ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर परिजनों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.

उक्त मामले में पीड़ित परिवार के प्रियंका ने बताया कि लुटेरी दुल्हन ममता घर के अंदर बक्से में रखे सोने के कुंडल, चांदी की पायल, मंगलसूत्र, बेसर और पति अर्जुन दिवाकर की जेब में रखे 20,000 की नकदी लेकर फरार हो गई. दोपहर बाद अर्जुन ने थाना सुनगढ़ी में प्रार्थना पत्र देकर पत्नी ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की.

वहीं मामले को लेकर इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा ने बताया कि नागर में नवविवाहिता द्वारा अपने ससुरालियों को नशीला पदार्थ देकर घर से सामान लेकर फरार हो जाने की जानकारी डायल 112 पुलिस से मिली. सभी लोगों को उपचार के लिए भेजा गया है. साथ ही कहा कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.