कासगंज : क्षत्रिय समाज के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सदस्य के लिए बीजेपी द्वारा किये गए टिकट बंटवारे को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की. कहा कि 23 वार्डों में से मात्र 2 वार्डों पर ही क्षत्रिय समाज के प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. वहीं, कासगंज जनपद के सिढ़पुरा ब्लॉक के ग्राम कायमपुर में आज 42 गांवों के क्षत्रिय समाज के लोगों ने पंचायत का आयोजन कर बीजेपी के टिकट बंटवारे का विरोध किया. क्षत्रिय समाज के लोगों ने बीजेपी नेताओं पर एक शराब माफिया के परिवारीजन को टिकट देने का आरोप भी लगाया.
तो क्षत्रिय समाज के हज़ारों लोग बीजेपी से देंगे सामूहिक इस्तीफ़ा
क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोगों ने रविवार को वार्ड संख्या 8 में बैठक की. बीजेपी के टिकट बंटवारे के विरोध में कायमपुर गांव में आयोजित पंचायत में यह तय हुआ कि अगर टिकट में बदलाव नहीं किया गया तो वार्ड संख्या 8 के सभी क्षत्रिय समाज के हज़ारों लोग बीजेपी से सामूहिक इस्तीफ़ा दे देंगे.
पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कार्यकर्ता राजप्रताप ने कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने हमारा हक़ छीनने की कोशिश की है. इसके चलते हम बीजेपी प्रत्याशी के ख़िलाफ़ अपना प्रत्याशी उतारेंगे. बीजेपी प्रत्याशी को हराएंगे. वहीं, उन्होंने बीजेपी नेताओं पर पैसे के बल पर एक शराब माफिया को टिकट देने का आरोप लगाया. क्षत्रिय समाज के नेता और बीजेपी कार्यकर्ता जय प्रकाश सोलंकी ने कहा कि वार्ड संख्या 8 के टिकट को अगर नहीं बदला गया तो पार्टी बहुत बड़ा नुकसान उठाने वाली है.