कासगंज: जिले में बिजली बिल का बकाया वसूलने गई विद्युत टीम पर दबंगों ने फावड़े और लाठी-डंडों से हमला करते हुए पत्थरबाजी कर दी. इसमें कई विद्युतकर्मी चोटिल हो गए. इस मामले में दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: गंगा में स्नान और कलश विसर्जन के दौरान 3 लापता
लोगों ने किया हमला
मामला गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र का है. विद्युत टीम उपभोक्ताओं की बकाया सूची के आधार पर ग्राम अजीजपुर में पहुंची और कनेक्शन काटने का कार्य शुरू कर दिया. टीम में लाइन मैन पप्पू, प्रताप सिंह, मुहम्मद हसन, सुरेंद्र और सोनू शामिल थे. इसी बीच विद्युत टीम ने निजी नलकूप के विद्युत बिल के 5100 सौ रुपये बकायेदार सुरेंद्र सिंह का कनेक्शन काटना चाहा तो सुरेंद्र ने फावड़े से टीम पर हमला बोल दिया और गाली-गलौज की. साथ ही लाइन मैन पप्पू के सीने पर ईंट से वार कर दिया.
दस्तावेजों को फाड़ा
लाइन मैनों ने बताया कि हमले में सुरेंद्र के साथ कुंअर पाल और चार अन्य लोग शामिल थे. वहीं, विद्युत विभाग के अवर अभियंता प्रवेश यादव ने बताया कि इन सभी लोगों ने हमारे विद्युतकर्मियों के सरकारी दस्तावेज फाड़ डाले और सरकारी कार्य में बाधा डाली.
पुलिस करेगी कार्रवाई
लाइन मैन पप्पू की तहरीर पर दो नामजद और चार अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हमले में शामिल एक हमलावर कुंअर पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.