ETV Bharat / state

कासगंज: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के 1010 पद आवंटित, अंतरिम रोक पर मायूसी

यूपी के कासंगज जिले में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग प्रक्रिया बुधवार से शुरू हुई. काउंसलिंग प्रक्रिया चलने के बीच इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने इस भर्ती प्रक्रिया पर 2 सप्ताह के लिए अंतरिम रोक लगा दी है. काउंसलिंग को पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों में मायूसी के साथ गुस्सा भी देखने को मिला.

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 9:15 AM IST

etv bharat
श्री गणेश इंटर कालेज में हो रही काउंसलिंग, तीन दिन में 1 हजार दस लोग होंगे शामिल,

कासगंज: यूपी में चल रही 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का रिजल्ट 2 जून को घोषित किया जा चुका है. बुधवार से विभिन्न जनपदों में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई. कासगंज के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के 1010 पद आवंटित किए गये हैं. इसके लिए कई जिलों से शिक्षक अभ्यर्थी कासगंज शहर के श्री गणेश इंटर कॉलेज में चल रही काउंसलिंग के लिए यहां पहुंचे. यह तीन दिवसीय काउंसलिंग प्रक्रिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल की देख-रेख में हो रही है.

बता दें कि साल 2018 से चल रही 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अभी जारी है. किन्हीं कारणों से यह भर्ती प्रक्रिया बार-बार बाधित होती रही है. कभी इसमें चयन के आधार पर तो कभी गलत प्रश्नों को लेकर कई लोग उच्च न्यायालय में इसके खिलाफ याचिका दाखिल करते रहे हैं. परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती की मेरिट लिस्ट का परिणाम आयोग की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड कर दिया गया था. 3 जून से मेरिट में नाम आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी थी.

हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने लगाई रोक
बुधवार को काउंसलिंग प्रक्रिया चलने के बीच इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने इस भर्ती प्रक्रिया पर 2 सप्ताह के लिए अंतरिम रोक लगा दी है. काउंसलिंग को पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों में मायूसी के साथ गुस्सा भी देखने को मिला.

बीएसए ने दी जानकारी
काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में बीएसए अंजली अग्रवाल से बात की गई. उन्होंने कहा कि कासगंज के लिए 1010 शिक्षकों का आवंटन हुआ है. काउंसलिंग प्रक्रिया 3 दिन में पूरी होगी. जो अभ्यर्थी पहले 2 दिन नहीं आ पाएंगे, उनकी प्रक्रिया तीसरे दिन होगी. शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर बुधवार को आए उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश पर बीएसए ने कहा कि अभी हमें कोई शासनादेश प्राप्त नहीं हुआ है.

कासगंज: यूपी में चल रही 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का रिजल्ट 2 जून को घोषित किया जा चुका है. बुधवार से विभिन्न जनपदों में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई. कासगंज के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के 1010 पद आवंटित किए गये हैं. इसके लिए कई जिलों से शिक्षक अभ्यर्थी कासगंज शहर के श्री गणेश इंटर कॉलेज में चल रही काउंसलिंग के लिए यहां पहुंचे. यह तीन दिवसीय काउंसलिंग प्रक्रिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल की देख-रेख में हो रही है.

बता दें कि साल 2018 से चल रही 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अभी जारी है. किन्हीं कारणों से यह भर्ती प्रक्रिया बार-बार बाधित होती रही है. कभी इसमें चयन के आधार पर तो कभी गलत प्रश्नों को लेकर कई लोग उच्च न्यायालय में इसके खिलाफ याचिका दाखिल करते रहे हैं. परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती की मेरिट लिस्ट का परिणाम आयोग की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड कर दिया गया था. 3 जून से मेरिट में नाम आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी थी.

हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने लगाई रोक
बुधवार को काउंसलिंग प्रक्रिया चलने के बीच इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने इस भर्ती प्रक्रिया पर 2 सप्ताह के लिए अंतरिम रोक लगा दी है. काउंसलिंग को पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों में मायूसी के साथ गुस्सा भी देखने को मिला.

बीएसए ने दी जानकारी
काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में बीएसए अंजली अग्रवाल से बात की गई. उन्होंने कहा कि कासगंज के लिए 1010 शिक्षकों का आवंटन हुआ है. काउंसलिंग प्रक्रिया 3 दिन में पूरी होगी. जो अभ्यर्थी पहले 2 दिन नहीं आ पाएंगे, उनकी प्रक्रिया तीसरे दिन होगी. शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर बुधवार को आए उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश पर बीएसए ने कहा कि अभी हमें कोई शासनादेश प्राप्त नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.