कासगंज: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद में गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए आशा कार्यकत्रियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान आशा कार्यकत्रियों को मुख्य रूप से पांच बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में बताया गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 जनवरी तक चलेगा.
आशा कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण
आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर देवदत्त सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत है. जनपद में बने हेल्थ बैलेंस सेंटर पर CHO, आशा और एएनएम मिलकर कार्य करेंगी. इनको पांच बीमारियों उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर, मोटापा और लकवा से संबंधित सारी जानकारी दी जा रही है. आशाओं के माध्यम से यह जानकारियां हेल्थ बैलेंस सेंटर पर जाएंगी.
ये भी पढ़ें:- कासगंज में बैंकों का बुरा हाल, शासकीय रुपए जमा करने के लिए भटक रहे अमीन
मास्टर ट्रेनर देवदत्त सिंह ने बताया कि आशा कार्यकत्रियों को यह भी जानकारी दी गई कि किसी भी सार्वजनिक सरकारी प्रतिष्ठान से 100 मीटर के दायरे में धूम्रपान की सामग्री नहीं बेची जा सकती है. कोई भी दुकानदार अगर 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर को धूम्रपान संबंधी वस्तु देता है तो उस पर भी कार्रवाई के लिए कानून बनाया गया है.