कासगंज: आशा कार्यकर्ता दयावती अपनी ड्यूटी कर शाम को घर जा रही थीं. रास्ते में सड़क पर लावारिस हालत में दर्द से कराहती प्रसूता दिखी तो उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
आशा कार्यकर्ता ने पेश की मानवता की मिसाल
- पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आशा कार्यकर्ता दयावती टीकाकरण अभियान पूर्ण कर शाम को अपने घर लधौली वापस जा रही थी.
- मार्ग में उन्होंने मानसिक रूप से विक्षिप्त सड़क पर दर्द से कराह रही लावारिस हालत में प्रसूता को देखा.
- दयावती ने मानवता की मिसाल प्रस्तुत करते हुए 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया.
- उन्होंने प्रसूता को एंबुलेंस से पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया.
- अभी उसका इलाज चल रहा है, लेकिन दयावती की दया का चर्चा हर तरफ हो रही है.
इसे भी पढ़ें- मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी यूसुफ पठान पहुंचे कासगंज, एक झलक पाने को उमड़ी भीड़
वहीं सीएचसी पटियाली चिकित्साधीक्षक कुलदीप सिंह ने प्रसूता के भोजन इत्यादि की व्यवस्था की है. सबसे बड़ी बात यह है कि महिला का कोई परिजन नहीं है. महिला अपना नाम व पता बता पाने में असमर्थ है, जिसके चलते फिलहाल अब अस्पताल ही उसका आश्रय है.