कासगंज: लॉकडाउन के दौरान कासगंज में एक आंगनबाड़ी वर्कर लगातार लोगों की मदद में लगी हुई है. निरूपम राठी नाम की ये आंगनबाड़ी वर्कर लॉकडाउन के दौरान घर-घर जाकर महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरित कर रही है.
मास्क बना कर लोगों में बांट रहीं निरूपम
आंगनबाड़ी वर्कर निरूपम राठी सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं का लाभ महिलाओं और बच्चों तक पहुंचा रही हैं. इसके अलावा वह महीनों से घर पर मास्क बनाकर लोगों को बांट रही हैं. साथ ही वो लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सरकार की तरफ से जारी किए जा रहे निर्देशों को पालन करने की अपील कर रही हैं.
आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करा रहीं निरूपम
आंगनबाड़ी वर्कर निरूपम राठी ने शहर के वार्ड नंबर 6 में नगर पालिका के नोडल अधिकारी राजकुमार और रामवीर के साथ मिलकर पोषाहार वितरण कर रही है. साथ ही कोरोना से बचने के उपायों के बारे में जानकारी देकर आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करा रही है.
निरूपम राठी ने कहा कि घर पर मास्क बनाकर जरूरतमंदों को बांटने में मेरे लिए खुशी की बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि, हम भले ही कम लोगों की मदद कर पाएं लेकिन जितना हो सके उतनी मदद जरूर करें.