कासगंजः जनपद न्यायालय में शनिवार को मात्र 23 दिन के अंदर ट्रायल पूरा कर एक मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इतने कम समय में अब तक का सबसे बड़ा ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया है. इसके पूर्व न्यायालय का यह रिकाॅर्ड 90 दिन का था, जिसमें जनपद के अपर जिला जज ने तिहरे हत्याकांड में फांसी की सजा 90 दिन में सुनाई थी, लेकिन अब यह रिकाॅर्ड 23 दिन का हो गया.
7 वर्षीय मासूम के साथ हुआ था दुष्कर्म
बीते एक सितंबर को सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कादरवाड़ी में एक सात वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही आरोपी हामिद ने बंधक बनाकर बाजरे के खेत में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता के परिजनों ने सोरों कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामले में सोरों पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 24 घंटे में आरोपी हामिद को कोतवाली क्षेत्र के गोरहा नहर पुल के निकट से गिरफ्तार कर लिया.
पढे़ं- कासगंज: 10 दिन से लापता युवक का मिला कंकाल
पुलिस ने 20 सितंबर को धारा 376 के तहत आरोप पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. 25 सितम्बर को पास्को एक्ट के तहत पूरा आरोप पत्र पुलिस ने न्यायालय में दाखिल कर दिया था. शनिवार को सुनवाई के दौरान अपर जिला जज नवनीत कुमार ने जल्दी सुनवाई करते हुए मात्र 23 दिन में ही आरोपी आमीद को दोषी ठहराया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही पीड़िता को ढाई लाख बतौर मुआवजा देने के निर्देश भी दिया.