कासगंज: जिले में शासन द्वारा 90 शिक्षकों को बर्खास्त करने के साथ-साथ एफआईआर के आदेश के बाद पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. दरअसल 2004-2005 के बीएड डिग्री धारकों पर चल रही एसआईटी जांच में 90 शिक्षक फर्जी पाए गए थे, जिन्हें सोमवार को शासन ने कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है. वहीं साथ ही फर्जी पाए गए शिक्षकों पर एफआईआर के निर्देश भी दिए गए हैं.
90 शिक्षकों को किया गया बर्खास्त
- जिले में एसआईटी द्वारा एक सीडी उपलब्ध कराई गई थी, जिसमें 92 शिक्षक चिन्हित किए गए थे.
- शिक्षकों ने 2004-2005 में बीएड किया था, जिसमें कुछ शिक्षकों की अंक तालिका में फर्जी पाई गई थी.
- कुछ शिक्षकों के अंक फर्जी तरीके से बढ़े हुए पाए गए थे, ऐसे सभी शिक्षकों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी कर दिए गए हैं.
- नोटिस में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को एफआईआर कराने के लिए निर्देशित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- कासगंज: उधार सामान न देने पर मारी गोली, हालत गंभीर