कासगंज: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पटियाली के नगला हीरा के जंगलों में बड़ी छापामार कार्रवाईकी. जिसमें लोकसभा चुनावों में खपत करने के लिए खतरनाक केमिकलों से तैयार की जा रही डेढ़ हजार लीटर कच्ची शराब पकड़ी है. और बीस हजार किलो लहन नष्ट करते हुए पांच महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
एसडीएम शिवकुमार ने बताया कि पटियाली कोतवाली के नगला हीरा में भारी मात्रा में कच्ची शराब भट्ठियों पर तैयार की जा रही थी. और काफी शराब जंगलों में प्लास्टिक की कैनों में भर कर छुपा कर रखी हुई थी. जिसे पुलिस ने आज छापामार कार्यवाही करते हुए बरामद किया.
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कच्ची शराब बनाते हुए पांच महिलाओं सहित सात लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. सभी पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.