कासगंजः गुरुवार को जिले के कस्बा अमापुर में रहने वाले 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने रहस्यमय परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. रात हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था. इसके बाद गुस्साए मृतक के परिजनों ने डॉक्टर के साथ अभद्रता के साथ-साथ जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की. डॉक्टर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों एवं साथ आए लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया.
क्या था पूरा मामला
जिले के कस्बा अमापुर के रहने वाले 55 वर्षीय रविंद्र सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने बताया कि रविंद्र सिंह सहकारी सोसाइटी पर सचिव के पद पर कार्यरत थे. रविंद्र सिंह ने अमापुर में अपने रिश्तेदारों को 25 लाख रुपये एडवांस देकर एक जमीन दिलवाई थी. जमीन की बात कैंसिल होने के बाद अमापुर के ही रहने वाले एक आदमी ने उनका पैसा वापस नहीं किया.
पैसा वापस न मिलने के कारण रविंद्र सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले के चलते मृतक के परिजनों ने अमांपुर के रहने वाले व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया. हालांकि मृतक के परिजनों ने अभी तहरीर थाने में नहीं दी है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: 18 वर्षीय युवक ने कोचिंग सेंटर में लगाई फांसी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने की डॉक्टर के साथ अभद्रता
वहीं दूसरी ओर पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम न होने की वजह से डॉक्टर के साथ अभद्रता की और जिला हॉस्पिटल का शीशा भी तोड़ दिया. सूचना पर सीओ, एसडीएम सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां डॉक्टर की तहरीर के आधार पर मृतक के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.