कासगंजः जिले की डीपीआरओ शहनाज अंसारी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि योजना के तहत विद्यालयों की हालत सुधरेगी. प्रयास किया जा रहा है कि मार्च तक कायाकल्प के तहत किए जाने वाले कार्यों को पूरा कर लिया जाए.
शहनाज अंसारी ने बताया कि पंचायतों में जो भी विद्यालय हैं. प्राथमिक विद्यालय हों या उच्च प्राथमिक विद्यालय. सभी विद्यालयों में कार्य होगा. पंचायती राज विभाग की तरफ से ऑपरेशन कायाकल्प में प्राथमिकता के तौर पर पहले विद्यालयों के शौचालयों की मरम्मत कराई जा रही है. विद्यालयों में जलापूर्ति और हैंडवाशिंग का भी कार्य चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः-कासगंजः गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा- गो-शालाएं बनेगी कमाई का जरिया
प्रथम चरण में 92 स्कूल रखे गए थे, जिसमें काम लगभग पूरा हो गया है. इसके पश्चात दूसरे चरण में 423 स्कूल रखेंगे, जिसके अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं के अलग-अलग शौचालय बनेगें. इनमें पानी की सुचारू आपूर्ति की जाएगी और टाइल्स लगाए जाएंगे. इस योजना के तहत कक्षाओं और गैलरी में भी टाइल्स लगाने का काम किया जाएगा.
कायाकल्प योजना के तहत कराए जाने वाले कार्य
- ब्लैक बोर्ड की उचित व्यवस्था.
- छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था.
- स्वच्छ पेयजल एवं मल्टीपल हैंडवाशिंग सिस्टम की सुविधा.
- जल निकासी का कार्य.
- विद्यालय के दीवारों, दरवाजों और खिड़की फर्श की वृहद मरम्मत.
- बजट के अनुसार फर्श में टायल लगाना.
- विद्युतीकरण की व्यवस्था.
- किचन सेट का जीर्णोद्धार एवं सुसज्जीकरण.
- फर्नीचर की व्यस्था.
- चारदीवारी एवं गेट निर्माण कार्य.
- अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण.
- स्थानीय आवश्यकतानुसार अन्य कार्य.