ETV Bharat / state

कासगंजः कायाकल्प योजना के तहत बदलेगी 515 विद्यालयों की सूरत - कासगंज की डीपीआरओ

योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कायाकल्प के तहत जनपद के 515 विद्यालयों की तस्वीर बदलने वाली है. इस योजना के तहत स्वच्छ पेयजल, मल्टीपल हैंडवाशिंग सिस्टम, विद्यालयों में जल निकासी, विद्यालयों का मेंटेनेंस और विद्युतीकरण आदि कार्य कराए जाएंगे.

etv bharat
डीपीआरओ शहनाज अंसारी
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 2:15 AM IST

कासगंजः जिले की डीपीआरओ शहनाज अंसारी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि योजना के तहत विद्यालयों की हालत सुधरेगी. प्रयास किया जा रहा है कि मार्च तक कायाकल्प के तहत किए जाने वाले कार्यों को पूरा कर लिया जाए.

कायाकल्प योजना से बदलेगी विद्यालयों की सूरत.

शहनाज अंसारी ने बताया कि पंचायतों में जो भी विद्यालय हैं. प्राथमिक विद्यालय हों या उच्च प्राथमिक विद्यालय. सभी विद्यालयों में कार्य होगा. पंचायती राज विभाग की तरफ से ऑपरेशन कायाकल्प में प्राथमिकता के तौर पर पहले विद्यालयों के शौचालयों की मरम्मत कराई जा रही है. विद्यालयों में जलापूर्ति और हैंडवाशिंग का भी कार्य चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः-कासगंजः गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा- गो-शालाएं बनेगी कमाई का जरिया

प्रथम चरण में 92 स्कूल रखे गए थे, जिसमें काम लगभग पूरा हो गया है. इसके पश्चात दूसरे चरण में 423 स्कूल रखेंगे, जिसके अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं के अलग-अलग शौचालय बनेगें. इनमें पानी की सुचारू आपूर्ति की जाएगी और टाइल्स लगाए जाएंगे. इस योजना के तहत कक्षाओं और गैलरी में भी टाइल्स लगाने का काम किया जाएगा.

कायाकल्प योजना के तहत कराए जाने वाले कार्य

  • ब्लैक बोर्ड की उचित व्यवस्था.
  • छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था.
  • स्वच्छ पेयजल एवं मल्टीपल हैंडवाशिंग सिस्टम की सुविधा.
  • जल निकासी का कार्य.
  • विद्यालय के दीवारों, दरवाजों और खिड़की फर्श की वृहद मरम्मत.
  • बजट के अनुसार फर्श में टायल लगाना.
  • विद्युतीकरण की व्यवस्था.
  • किचन सेट का जीर्णोद्धार एवं सुसज्जीकरण.
  • फर्नीचर की व्यस्था.
  • चारदीवारी एवं गेट निर्माण कार्य.
  • अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण.
  • स्थानीय आवश्यकतानुसार अन्य कार्य.

कासगंजः जिले की डीपीआरओ शहनाज अंसारी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि योजना के तहत विद्यालयों की हालत सुधरेगी. प्रयास किया जा रहा है कि मार्च तक कायाकल्प के तहत किए जाने वाले कार्यों को पूरा कर लिया जाए.

कायाकल्प योजना से बदलेगी विद्यालयों की सूरत.

शहनाज अंसारी ने बताया कि पंचायतों में जो भी विद्यालय हैं. प्राथमिक विद्यालय हों या उच्च प्राथमिक विद्यालय. सभी विद्यालयों में कार्य होगा. पंचायती राज विभाग की तरफ से ऑपरेशन कायाकल्प में प्राथमिकता के तौर पर पहले विद्यालयों के शौचालयों की मरम्मत कराई जा रही है. विद्यालयों में जलापूर्ति और हैंडवाशिंग का भी कार्य चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः-कासगंजः गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा- गो-शालाएं बनेगी कमाई का जरिया

प्रथम चरण में 92 स्कूल रखे गए थे, जिसमें काम लगभग पूरा हो गया है. इसके पश्चात दूसरे चरण में 423 स्कूल रखेंगे, जिसके अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं के अलग-अलग शौचालय बनेगें. इनमें पानी की सुचारू आपूर्ति की जाएगी और टाइल्स लगाए जाएंगे. इस योजना के तहत कक्षाओं और गैलरी में भी टाइल्स लगाने का काम किया जाएगा.

कायाकल्प योजना के तहत कराए जाने वाले कार्य

  • ब्लैक बोर्ड की उचित व्यवस्था.
  • छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था.
  • स्वच्छ पेयजल एवं मल्टीपल हैंडवाशिंग सिस्टम की सुविधा.
  • जल निकासी का कार्य.
  • विद्यालय के दीवारों, दरवाजों और खिड़की फर्श की वृहद मरम्मत.
  • बजट के अनुसार फर्श में टायल लगाना.
  • विद्युतीकरण की व्यवस्था.
  • किचन सेट का जीर्णोद्धार एवं सुसज्जीकरण.
  • फर्नीचर की व्यस्था.
  • चारदीवारी एवं गेट निर्माण कार्य.
  • अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण.
  • स्थानीय आवश्यकतानुसार अन्य कार्य.
Intro:सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कायाकल्प के तहत कासगंज जनपद के 515 विद्यालयों की तस्वीर बदलने वाली है। इस योजना के तहत स्वच्छ पेयजल मल्टीपल हैंडवाशिंग सिस्टम विद्यालयों में जल निकासी विद्यालयों का मेंटेनेंस विद्युतीकरण आदि कार्य कराए जाएंगे। इस पूरे मामले में डीपीआरओ शहनाज अंसारी ने ईटीवी भारत से विस्तार से बातचीत की।


Body:वीओ-1- ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कासगंज की डीपीआरओ शहनाज अंसारी ने कायाकल्प योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी। शहनाज अंसारी ने बताया पंचायतों में जो भी विद्यालय हैं चाहे वह प्राथमिक विद्यालय हो अथवा तो उच्च प्राथमिक विद्यालय पंचायती राज विभाग की तरफ से ऑपरेशन कायाकल्प में प्राथमिकता के तौर पर सर्वप्रथम विद्यालयों के शौचालयों की मरम्मत करा रहे हैं जलापूर्ति करा रहे हैं वह हैंडवाशिंग करा रहे हैं। प्रथम चरण में 92 स्कूल रखे गए थे जिसमें काम लगभग पूरा हो गया है। इसके पश्चात दूसरे चरण में 423 स्कूल और रखेंगे जिसके अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं के अलग-अलग शौचालय, जिसमें पानी की आपूर्ति हो व टाइल लगे हों। साथ ही कक्षा में व गैलरी में टाइल लगाने का काम इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा।

वीओ-2- कायाकल्प योजना के तहत पर संपत्तियों की रखरखाव का कार्य कराया जाएगा। जो पर संपत्तियां खराब हो रही है उनको प्रयोग में लाना है।वहीं विद्यालयों में बिजली विभाग के द्वारा विद्युतीकरण का कार्य कराया जाएगा लेकिन बिल ग्राम पंचायत
की तरफ से दिया जाएगा। इसके लिए अलग से बजट नहीं मिलता है ग्राम पंचायत में आए हुए बजट सही कार्य कराना पड़ता है जिसमें ग्राम पंचायत में और भी कार्य होते हैं। भाई डीपीआर बताया कि मार्च तक यह कार्य समाप्त कर लिया जाएगा।

कायाकल्प योजना के तहत कराए जाने वाले कार्य

ब्लैक बोर्ड

छात्र छात्राओं के लिए उनकी संख्या के अनुरूप अलग-अलग

शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था

स्वच्छ पेयजल एवं मल्टीपल हैंडवाशिंग सिस्टम की सुविधा एवं

जल निकासी का कार्य

विद्यालय की दीवारों तथा दरवाजे,खिड़की फर्श की वृहद मरम्मत

का कार्य तथा यथासंभव फर्श में टायल लगाया जाना।

विद्युतीकरण

किचन सेट का जीर्णोद्धार एवं सुसज्जीकरण

फर्नीचर

चारदीवारी एवं गेट निर्माण कार्य

इंटरलॉकिंग टाइल्स -विद्यालय प्रांगण में

अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण

अन्य कार्य स्थानीय आवश्यकतानुसार


बाईट-शहनाज़ अंसारी -डीपीआरओ

पीटीसी -प्रशांत शर्मा
मोबाइल-09760810106/09536541444


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.