ETV Bharat / state

कासगंज में लाखों की नकदी सहित IPL में सट्टा लगाते 4 सटोरिए गिरफ्तार - 4 bookies arrested in Kasganj

यूपी के कासगंज में आज पुलिस ने IPL मैचों में अवैध रूप से सट्टा लगाते हुए 4 शातिर सट्टेबाजों को दबोचने में सफलता हासिल की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 8:45 PM IST

कासगंज: आईपीएल का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं आईपीएल मैचों के शुरू होते ही सट्टा कारोबारियों की भी पौ बारह हो रही है. वैसे भी कासगंज सट्टे का बड़ा गढ़ माना जाता है.चाहे आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की बात हो या फिर अन्य दिनों में सट्टे का चलन हो कासगंज में जुए सट्टे के कारोबार पर कभी लगाम नहीं लगती. पूर्व में सट्टेबाजी को लेकर जिले में मर्डर भी हो चुके हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर IPL मैचों में अवैध रूप से सट्टा लगाते हुए 4 शातिर सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 4 लाख 45 हजार 550 रुपये की नकदी बरामद की है.

वर्तमान में भी कासगंज में आईपीएल मैचों में कासगंज में जबरदस्त सट्टा लगाया जा रहा है. पुलिस को भी इसकी भनक लगी तो मुखबिरों को लगा दिया गया. आख़िरकार सफलता हाथ लगी और पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुहल्ला जयजय राम स्थित गली जुलाहन में मुहम्मद सादिक उर्फ गुड्डू के मकान में कई सट्टेबाज इकट्ठा है. सादिक उर्फ गुड्डू अपने साथियों के साथ IPL का सट्टा खिला रहा है.

इसी सूचना पर थाना कासगंज व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए IPL मैच पर सट्टा लगाते हुए 4 सट्टेबाजों मुहम्मद सादिक उर्फ गुड्डू पुत्र सद्दीक, मुईनिद्दीन पुत्र कलीमुद्दीन, वसीम अकरम पुत्र अबरार अहमद, अभय कुमार माहेश्वरी पुत्र सुभाष चन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है. सभी पकड़े गए सट्टेबाज कासगंज के ही रहने वाले हैं. मौके से कुल 4 लाख 45 हज़ार पांच सौ पचास रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं. इसके अलावा 3 रजिस्टर, 12 सादा कागज, 1 लेपटॉप, 2 कैलकुलेटर, 10 मोबाईल, 1 वाइफाई, 10 कलम व सट्टा खेलने का अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है.

वहीं, मौके से 5 सट्टेबाज भागने में सफल रहे. फरार सट्टेबाजों में मुख्य रूप से आशु गुप्ता उर्फ महाकाल पुत्र कुंवरपाल निवासी मुहल्ला जयजयराम कासगंज, दीपक मराठा पुत्र योगेन्द्र कुमार निवासी दुर्गा कालौनी कासगंज, प्रशान्त रजौरिया पुत्र किशन रजौरिया निवासी गली पचौरियान कासगंज, नीरज गुप्ता निवासी नदरई गेट कासगंज, मोनू महेश्वरी निवासी निकट मीना मार्केट कासगंज शामिल है.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में स्कूल संचालक की पिटाई के मामले को मंत्री ने लिया संज्ञान, 2 आरोपी गिरफ्तार

कासगंज: आईपीएल का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं आईपीएल मैचों के शुरू होते ही सट्टा कारोबारियों की भी पौ बारह हो रही है. वैसे भी कासगंज सट्टे का बड़ा गढ़ माना जाता है.चाहे आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की बात हो या फिर अन्य दिनों में सट्टे का चलन हो कासगंज में जुए सट्टे के कारोबार पर कभी लगाम नहीं लगती. पूर्व में सट्टेबाजी को लेकर जिले में मर्डर भी हो चुके हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर IPL मैचों में अवैध रूप से सट्टा लगाते हुए 4 शातिर सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 4 लाख 45 हजार 550 रुपये की नकदी बरामद की है.

वर्तमान में भी कासगंज में आईपीएल मैचों में कासगंज में जबरदस्त सट्टा लगाया जा रहा है. पुलिस को भी इसकी भनक लगी तो मुखबिरों को लगा दिया गया. आख़िरकार सफलता हाथ लगी और पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुहल्ला जयजय राम स्थित गली जुलाहन में मुहम्मद सादिक उर्फ गुड्डू के मकान में कई सट्टेबाज इकट्ठा है. सादिक उर्फ गुड्डू अपने साथियों के साथ IPL का सट्टा खिला रहा है.

इसी सूचना पर थाना कासगंज व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए IPL मैच पर सट्टा लगाते हुए 4 सट्टेबाजों मुहम्मद सादिक उर्फ गुड्डू पुत्र सद्दीक, मुईनिद्दीन पुत्र कलीमुद्दीन, वसीम अकरम पुत्र अबरार अहमद, अभय कुमार माहेश्वरी पुत्र सुभाष चन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है. सभी पकड़े गए सट्टेबाज कासगंज के ही रहने वाले हैं. मौके से कुल 4 लाख 45 हज़ार पांच सौ पचास रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं. इसके अलावा 3 रजिस्टर, 12 सादा कागज, 1 लेपटॉप, 2 कैलकुलेटर, 10 मोबाईल, 1 वाइफाई, 10 कलम व सट्टा खेलने का अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है.

वहीं, मौके से 5 सट्टेबाज भागने में सफल रहे. फरार सट्टेबाजों में मुख्य रूप से आशु गुप्ता उर्फ महाकाल पुत्र कुंवरपाल निवासी मुहल्ला जयजयराम कासगंज, दीपक मराठा पुत्र योगेन्द्र कुमार निवासी दुर्गा कालौनी कासगंज, प्रशान्त रजौरिया पुत्र किशन रजौरिया निवासी गली पचौरियान कासगंज, नीरज गुप्ता निवासी नदरई गेट कासगंज, मोनू महेश्वरी निवासी निकट मीना मार्केट कासगंज शामिल है.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में स्कूल संचालक की पिटाई के मामले को मंत्री ने लिया संज्ञान, 2 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.