कासगंज: जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर में गुरुवार आधी रात को एक घर में चोरी की घटना सामने आई है. बताया जाता है कि चोर ने महिला को बंधक बनाकर नकदी और आभूषण लूटे और फरार हो गया. पीड़ित महिला ने डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
मामला सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव का है. पीड़ित ताराचंद दिल्ली में नौकरी करते हैं और उनका परिवार कासगंज में रहता है. घर में ताराचंद की पत्नी अकेले अपने बच्चों के साथ रहती हैं. जानकारी के मुताबिक, गीता देवी रात करीब 2 बजे कमरे से बाहर आईं, तभी पहले से घात लगाए बैठे चोरों ने गीता को रस्सी से बांध दिया.
गीता को बंधक बनाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर से 20 हजार रुपये नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए. पीड़िता ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.