कासगंज: जिले में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई. जहां एक तरफ तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कांवड़ लेकर जा रहे युवक को रौंद दिया तो वहीं दूसरी तरफ आलू से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. दोनों की ही मौके पर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कैसे हुआ हादसा
कासगंज जनपद के सोरों रोड पर ग्राम मामों के पास तेज रफ्तार डग्गामार बस ने कांवड़ लेकर जल भरने जा रहे युवक को रौंद दिया, जिससे कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
दूसरी घटना सोरों कोतवाली क्षेत्र के गोरहा नहर के पास की है. जहां आलू से भरे ट्रैक्टर ने बाइक से जा रहे दो लोगों को रौंद दिया. जिसमें एक बाइक सवार विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे बाइक सवार सूरज पाल को गंभीर चोट आई है. बाइक सवार दोनों युवक नगला खन्जी जी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.