कासगंज : जिले की कासगंज पुलिस ने शुक्रवार को अवैध जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कासगंज सहित अन्य जनपदों के 19 हाई प्रोफाइल जुआरियों को गिरफ्तार किया हैं. जुआरियों के पास से करीब तीन लाख दो हजार सत्तर रुपये और नशीला पदार्थ भी पुलिस ने बरामद किया है. मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक दारोगा को भी लाइन हाजिर किया गया है.
दरअसल, पुलिस को काफी समय से पटियाली क्षेत्र के ग्राम रमपुरा में एक बड़े हाई प्रोफाइल जुए के खेले जाने की सूचना मिल थी. कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने क्षेत्राधिकारी सहावर अजीत चौहान और क्षेत्राधिकारी पटियाली रामकृष्ण तिवारी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस की चार टीम गठित कर पटियाली के ग्राम रमपुरा में सबलू उर्फ सत्यदेव पुत्र भगवान सिंह के घर में बनी दो दुकानों में छापामार कर कार्रवाई की. इसमें जुआ खेलते हुए कई बड़े हाई प्रोफाइल 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गुरफ्तार लोगों में कुछ दूसरे जिलों से हैं.
इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
गिरफ्तार जुआरियों के पास से नशीले पदार्थ, दो अवैध तमंचा, चार कारतूस, 3 लाख 2 हजार 70 रुपये की नकदी के अलावा चार दो पहिया वाहन और दो चार पहिया वाहन भी पुलिस ने बरामद किया है. पकड़े गए समस्त जुआरी जनपद एटा थाना क्षेत्रों और कासगंज के थाना क्षेत्रों के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा
कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे (Kasganj SP Rohan Pramod Botre) ने बताया कि काफी समय से जो की सूचना मिली थी जिसमें आज कार्रवाई करते हुए 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से नशीले पदार्थ, तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. साथ ही लापरवाही बरतने के मामले में पटियाली के हलका इंचार्ज ब्रह्मा शंकर को लाइन हाजिर किया गया है. एसपी ने कहा कि इस प्रकरण में जिसकी भी संलिप्तता होगी, पता कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप