कानपुर देहात: कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यों के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य कर्मचारियों ने बड़ी पहल की है. जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को अपनी एक महीने की सैलरी दी. साथ ही जिला पंचायत के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन, कुल 71,250 रुपये का चेक सदभावना सहयोग समिति में दिया.
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के कर्मचारियों के इस योगदान के लिए सराहना की. साथ ही लोगों से ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की. इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्द सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एएमए मणीन्द्र सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे.