कानपुर: जनपद में लॉकडाउन के 28 दिन तक युवाओं ने गरीब असहाय और जरूरतमंदों को खाना खिलाया है. जरूरत पड़ने पर कच्चा राशन भी देने का काम कर रहे हैं. वहीं युवाओं ने अपने द्वारा जमा किए गए पैसों से कई गलियों को सैनिटाइज कराने का भी काम किया.
अखिलेश मिश्रा नाम के युवा ने बताया कि उनके साथी पवन हिंदुस्तानी, अखिलेश मिश्रा, अजय कुशवाहा और आशीष तिवारी सहित तमाम युवाओं ने अपनी जरूरत के खर्चे रोककर सभी ने पैसा इकट्ठा किया और जरूरतमंदों को भोजन कराने का काम किया है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे लोगों की दिक्कतों को देखते हुए इन युवाओं ने उनको भोजन कराने का बीड़ा उठाया है. इसके साथ ही कई गलियों को सैनिटाइज भी कराया. बातचीत के दौरान अखिलेश मिश्रा ने बताया कि जब तक इस महामारी के चलते देश में लॉकडाउन रहेगा, वे गरीबो को भोजन करवाते रहेंगे.