कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ और निषाद समाज पर कार सवार युवकों ने अपशब्द कहे. इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया. वायरल वीडियो नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक ठेके के पास का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. वहीं इस मामले में निषाद यूथ क्लब की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें कुछ कार सवार युवक लाइव आकर मुख्यमंत्री योगी व निषाद समाज के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद निषाद समाज में काफी ज्यादा आक्रोश है. गुरुवार सुबह समाज के लोगों ने नवाबगंज थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही युवकों की गिरफ्तारी कर उन पर सख्त सख्त कार्यवाही करने की मांग की.
इस मामले में निषाद यूथ क्लब सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि आरोपियों के नाम आदित्य ठाकुर, बलवेंद्र और राज यादव हैं. कहा कि आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही होनी चाहिए. ये लोग गुंडा प्रवृत्ति के लोग हैं और कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. बताया कि पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है. दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोीप बलवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बाकी दो आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : भगवा दुपट्टा ओढ़ जनता दरबार में न्याय मांगने गई थी मुस्लिम महिला, भड़क उठे शहरकाजी