कानपुर: जिले के चकेरी थाना अंतर्गत एक महिला से युवक ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म किया. इसके बाद शादी करने की बात पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला. महिला ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
यह है पूरा महिला
जाजमऊ चौकी क्षेत्र अंतर्गत जाजमऊ निवासी एक महिला को उसका पति तीन वर्ष पहले उसके 3 बच्चों को उसके साथ छोड़कर चला गया था. इसके बाद महिला जीवन यापन के लिए नौकरी करने लगी. उसी दौरान जाजमऊ चौकी क्षेत्र निवासी इमरान से उसकी दोस्ती हो गई. इमरान ने उससे शादी का वादाकर 3 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. इसके बाद महिला के शादी की बात कहने पर इमरान और उसके परिजन महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगे, लेकिन महिला के धर्म परिवर्तन से मना करने पर इमरान ने उसके साथ मारपीट की. महिला ने अपनी शिकायत चकेरी थाने में की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होते देख महिला ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की. कमिश्नर के आदेश के बाद चकेरी थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
इंसपेक्टर का बयान
चकेरी थाना इंसपेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि महिला का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: यूपी : कन्नौज एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस, 30 घायल