कानपुर: बिधनू थाना क्षेत्र में 18 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. युवक का शव पांडू नदी के पास अमरूद के बागीचे में मिला. हत्या की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.
युवक की हत्या
- बनपुरवा गांव निवासी बृजेश ऑटो चालक था.
- शुक्रवार को ग्राम प्रधान नीरज राजपूत के चचेरे भाई का तिलक था.
- बृजेश भी अपने दोस्त अनिल राजपूत, गोरे राजपूत के साथ समारोह में गया था.
- बृजेश जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसके घर वालों ने ढूंढ़ना शुरू किया.
- शनिवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि बृजेश का शव अमरूद के बाग में पड़ा है.
- मृतक के परिजनों के मुताबिक अनिल और गोरेलाल ने ही उनके भाई की हत्या की है.
ऑटो चालक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है और कट्टे से गोली मार कर हत्या की गई है. परिजनों ने गांव के ही गोरेलाल और अनिल पर हत्या करने का शक जताया है. हत्या के बाद से ही दोनों फरार हैं. जल्द ही वह पुलिस की हिरासत में होंगे.
- प्रद्युमन सिंह, एसपी ग्रामीण
इसे भी पढ़ें - पीलीभीत: पड़ोसी से प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने की बहन की हत्या