कानपुरः जिले में दबंगों का खौफ बढ़ता जा रहा है. थाने पर सुनवाई न होने पर दबंग के डर से किशोर ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं परिजनों ने दबंगों के डर से युवक की मौत की बात कही है और पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.
घटना कल्याणपुर के पनकी रोड की है. दबंग कुलदीप के डर से युवक ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि कुलदीप पेशे से चोरी, लूट टप्पेबाजी का काम करता है. यह कई बार जेल भी जा चुका है. इसका खौफ इतना है कि आसपास के लोग इससे बात करने में भी कतराते हैं. शुक्रवार को एक नाबालिग किशोर ने इसी के खौफ से घबराकर आत्महत्या कर ली.
बताया जा रहा है कि मृतक गुलफाम को दबंग कुलदीप अपने साथ रहने के लिए बोलता था और उसको धमकाता भी था. आपराधिक प्रवृत्ति का होने के कारण परिजन गुलफाम को कुलदीप के साथ रहने से मना करते थे. इस बात को लेकर कुलदीप ने गुलफाम को कई बार मारा-पीटा भी था. परिजनों के अनुसार कुलदीप ने दो दिन पहले ही अपने साथ न जाने पर गुलफाम को पीटा था, जिससे उसको चोटें भी आई थीं. इसकी शिकायत भी हमने थाने से लेकर चौकी तक की थी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. इसी बीच दबंग गुलफाम को धमका रहा था, जिसके डर से आज गुलफान ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर कार्रवाई करती तो गुलफाम की जान नहीं जाती. परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो ऐसे कितने लोगों की जानें जाएंगी.