ETV Bharat / state

कानपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Dead body found hanging from tree

कानपुर में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला.मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कानपुर
कानपुर
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 8:10 PM IST

कानपुर: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनापुर गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला. वहीं, सुबह शौच के लिए जाते वक्त ग्रामीणों ने युवक के शव को पेड़ से लटकता देखा. ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल पर मामले की जांच करते हुए साक्ष्य जुटाए. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पतारा चौकी क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का रहने वाला धीरेंद्र सिंह अहमदाबाद में रहकर एक प्राइवेट कपड़ा कंपनी में नौकरी करता था. धीरेंद्र के पिता शंकर सिंह ने बताया कि उनका बेटा अविवाहित था. बीते 6 माह पहले धीरेंद्र अहमदाबाद से अपने गांव वापस लौटकर आया था. इसके बाद उसने बैंक से ढाई लाख रुपए का कर्ज लिया था, उन्होंने बताया कि उनका बेटा कर्ज लेने के बाद से गांव की ही रहने वाली एक महिला के साथ उसके घर पर रहने लगा था. जानकारी होने के दौरान धीरेंद्र को मना करने के बावजूद वह नहीं माना.

परिजनों के अनुसार गांव की ही रहने वाली महिला व धीरेंद्र के बीच बीते एक सप्ताह से विवाद चल रहा था. जहां लगभग पांच माह से साथ रह रहे धीरेंद्र को महिला अब अपने घर पर रहने से मना करने लगी. इस पर दोनों के बीच कहासुनी के दौरान विवाद हो गया था. विवाद के दौरान महिला ने पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस दोनों पक्षो को समझाकर वापस लौट गई थी.


यह भी पढ़ें:सहारनपुर में पेड़ से लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव, हत्या-आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस


मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: दोस्त की बीबी ने किया ब्लैकमेल तो युवक ने की आत्महत्या, घटना से पहले वीडियो अपनी बहन को भेजा

कानपुर: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनापुर गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला. वहीं, सुबह शौच के लिए जाते वक्त ग्रामीणों ने युवक के शव को पेड़ से लटकता देखा. ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल पर मामले की जांच करते हुए साक्ष्य जुटाए. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पतारा चौकी क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का रहने वाला धीरेंद्र सिंह अहमदाबाद में रहकर एक प्राइवेट कपड़ा कंपनी में नौकरी करता था. धीरेंद्र के पिता शंकर सिंह ने बताया कि उनका बेटा अविवाहित था. बीते 6 माह पहले धीरेंद्र अहमदाबाद से अपने गांव वापस लौटकर आया था. इसके बाद उसने बैंक से ढाई लाख रुपए का कर्ज लिया था, उन्होंने बताया कि उनका बेटा कर्ज लेने के बाद से गांव की ही रहने वाली एक महिला के साथ उसके घर पर रहने लगा था. जानकारी होने के दौरान धीरेंद्र को मना करने के बावजूद वह नहीं माना.

परिजनों के अनुसार गांव की ही रहने वाली महिला व धीरेंद्र के बीच बीते एक सप्ताह से विवाद चल रहा था. जहां लगभग पांच माह से साथ रह रहे धीरेंद्र को महिला अब अपने घर पर रहने से मना करने लगी. इस पर दोनों के बीच कहासुनी के दौरान विवाद हो गया था. विवाद के दौरान महिला ने पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस दोनों पक्षो को समझाकर वापस लौट गई थी.


यह भी पढ़ें:सहारनपुर में पेड़ से लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव, हत्या-आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस


मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: दोस्त की बीबी ने किया ब्लैकमेल तो युवक ने की आत्महत्या, घटना से पहले वीडियो अपनी बहन को भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.