कानपुर/कन्नौज/एटाः जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं पुलिस ने चेकिंग तेज कर दी है. इसी के चलते घाटमपुर पुलिस ने एक युवक को आधा दर्जन तमंचों के साथ दबोच लिया. कन्नौज में एक शराब ठेके से भारी मात्रा में रैपर और क्यूआर कोड आदि बरामद किया गया है. एटा में अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त गांवों में ड्रोन से निगाह रखी जा रही है.
कानपुर की सजेती थाना पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान एक लोडर से आधे दर्जन तमंचे बरामद किए. पुलिस ने 315 बोरे के पांच तमंचे, 312 बोर का एक तमंचा व एक लोडर बरामद किया है. लोडर के चालक का नाम हिमांशु है. रायबरेली के रहने वाले हिमांशु से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है कि आखिर वह इन तमंचों की सप्लाई कहा देने आया था.
क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कन्नौज में डीएम व एसपी ने जलालाबाद कस्बा स्थित देशी व अंग्रेजी शराब ठेके पर छापा मारा. यहां पुलिस ने एक बोरी क्यूआर कोड लगे ढक्कन, रैपर व भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया है. पुलिस ने मकान मालिक अमरीश गुप्ता व देसी शराब ठेका के सेल्समैन ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, तालग्राम पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर गांव निवासी जगविंदर को 60 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने वाले उपकरण समेत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या
एटा में कच्ची शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त गांवों में पुलिस ड्रोन कैमरे द्वारा निगरानी कर रही है. जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोहन नगर टपुआ गांव को सीओ राजकुमार के नेतृत्व में ड्रोन द्वारा खंगाला गया हालांकि पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. हालांकि पुलिस के इस कदम से कच्ची शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सीओ राजकुमार सिंह ने बताया कि टपुआ,फतेहपुर, हत्सारी, किनौड़ी, काली नदी के किनारे के दर्जनों गांवों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. इन गांवों से शराब का कारोबार खत्म होने की कगार पर है. अब इन ड्रोन का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया जाएगा. इससे उन सभी बूथों की निगरानी की जाएगी जो अति विशिष्ट संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी के सियासी मंगल उत्सव से इस बार ये धुरंधर दूर...पढ़िए पूरी खबर
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप