कानपुर: जिले के घाटमपुर कोतवाली के परास गांव में बीती रात दबंगों की दबंगई देखने को मिली. गांव में दबंगों ने पड़ोस के एक युवक गुड्डन को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए. परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुड्डन के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रविवार की देर रात घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के परास गांव में दबंगों ने पीट-पीटकर गुड्डन की हत्या कर दी. मृतक के भाई उमेश सिंह ने बताया कि वह बीती रात कुबेर उर्फ गुड्डन सिंह को घर में छोड़कर गया था. इसके बाद गांव के ही निवासी दबंग छोटू त्रिपाठी गुड्डन को बहला फुसलाकर घर से ले गए और पीट पीटकर हत्या कर दी.
उमेश सिंह ने आगे बताया कि देर रात जब उसे जानकारी हुई तो वह आनन फानन में गंभीर रूप से घायल कुबेर उर्फ गुड्डन सिंह को सीएचसी घाटमपुर लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने कुबेर उर्फ गुड्डन सिंह को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. इसके बाद उमेश ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.