कानपुर: जिले के गोंविंदनगर थाना क्षेत्र में एक महिला के ऊपर उसके आशिक ने चाकू से वार कर दिया. मौके पर पहुंचे दारोगा ने चाकू से घायल तड़पती हुई महिला को अस्पताल पहुंचाने के बजाय नाम, पता और बयान दर्ज करने में जुटे रहे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा की इस कार्रवाई नाराजगी जताई है. वहीं, वीडियो डीसीपी साउथ ने मामले का संज्ञान लिया है.
दरअसल, रामबाग की रहने वाली ज्योति की शादी बीते 5 साल पहले विजय नामक युवक से हुई थी. लेकिन आए दिन पति से लड़ाई-झगड़े हुआ करते थे. विजय और ज्योति के एक लड़का भी था. जिसके चलते ज्योति अपने पति और बच्चे को छोड़कर अलग किराए के मकान में रहने चली गई. अपना घर चलाने के लिए ज्योति प्राइवेट कंपनी के गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करने लगी. इस दौरान उसी के साथ काम करने वाला अवधेश उसका दोस्त बन गया और धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां हो गईं.
ज्योति का नया दोस्त अवधेश उसके घर का खर्च भी उठाने लगा. वहीं, पड़ोस में रहने वाला एक युवक विकास वर्मा से भी ज्योति के नजदीकियां बढ़ गईं. इसके बाद ज्योति ने धीरे-धीरे उसकी फैक्ट्री में काम करने वाले अवधेश से बात करना कम कर दिया. नौबत यहां तक आ गई कि अवधेश का फोन उठाना भी बंद कर दिया. इसी गुस्से में अवधेश ने शनिवार को ज्योति के घर पहुंचा और ज्योति के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े. इसके बाद अवधेश वहा से फरार हो गया.
पढ़ेंः मऊ में नबालिग दो सगी बहनों के साथ हुआ गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलने पर गोविंद नगर थाना क्षेत्र में तैनात दारोगा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के बजाय उसका नाम पता और उसके साथ यह घटना कैसे घटित हुई सारे बयान दर्ज करने लगे. इसके बाद किसी तरह दारोगा साहब को दया आई तो मोपेड में बैठाकर पीड़िता को अस्पताल भिजवाया. वहीं, इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी साउथ संजीव त्यागी ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि लापरवाही करने वाले दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप