कानपुर : वैसे तो जब किसी मृतक का शव पोस्टमार्टम हाउस लाया जाता है तो आमतौर पर लोग वहां से दूरी बनाकर ही रहते हैं. लेकिन शहर के स्वरुप नगर थाना क्षेत्र में लोग उस समय हैरान रह गए जब एक किसान के शव के बगल में उसके ही गांव का एक व्यक्ति आकर लेट गया. सभी से कहने लगा कि मैं कुछ देर में किसान को जिंदा कर दूंगा. इस घटना का एक वीडियो भी जारी हुआ, हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.
शव के बगल में लेटा युवक, हटने को नहीं हुआ तैयार
पोस्टमार्टम हाउस पर जब युवक अचानक किसान रामबाबू प्रजापति के शव के बगल में लेट गया तो वहां मौजूद लोग डर कर पीछे हट गए. सूचना पर स्वरूप नगर थाना प्रभारी राजेश शर्मा भी फोर्स के साथ पहुंच गए. युवक शव के पास से हटने को तैयार नहीं था. इसके बाद परिजनों ने रामबाबू प्रजापति के शव को वहां से हटाया. इसके बाद भी युवक काफी देर तक वहीं लेटा रहा. जब पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाई तो युवक उठ कर चला गया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने कहा कि युवक ने खुद को तांत्रिक बताया और कहा था कि मैं किसान को जिंदा कर दूंगा.
सांप के काटने से किसान की हुई थी मौत
शहर के घाटमपुर क्षेत्र स्थित भैरमपुर गांव निवासी किसान रामबाबू प्रजापति की मौत सांप के काटने से हुई थी. सोमवार को परिजन उन्हें पहले गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे, वहां से चिकित्सकों ने एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया था. जहां मंगलवार को किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. किसान के परिजनों का कहना था कि जो युवक पोस्टमार्टम हाउस पर शव के बगल आकर लेट गया था, उसे वह ठीक से नहीं जानते. लेकिन उसे गांव में ही टहलते देखा था.
यह भी पढ़ें : इंसानियत शर्मसार! बेटे से झगड़ा हुआ तो पिता ने गला घोंटकर कर दी हत्या