ETV Bharat / state

कारीगरों ने कहा- अब नहीं बनाएंगे रावण के पुतले - दुर्गा पूजा पर कोरोना का कहर

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में रावण पुतला विक्रेता परेशानी की स्थिति में हैं. उनका कहना है कि इस बार कोरोना के चलते एक भी पुतले की बिक्री नहीं हुई, जिससे उनका खर्चा निकालना तक मुश्किल हो रहा है.

रावण के पुतले बनाते कारीगर.
रावण के पुतले बनाते कारीगर.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 3:19 PM IST

कानपुर : दशहरा के त्योहार के अवसर पर लोग रावण का पुतला फूंककर असत्य पर सत्य की जीत मानते हैं. लेकिन रावण के पुतले बनाने वाले अब बद से बदतर की स्थिति में आ गए हैं. अनलॉक के बाद धीरे-धीरे काम शुरू होने लगे हैं. लेकिन इन कामगारों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. कारीगरों का कहना है कि ऐसी स्थिति पिछले 20 सालों में कभी नहीं देखी गई है. इस बार रावण के पुतले नहीं बिके तो वो दोबारा से बनाना बंद कर देंगे.

32 साल में पहली बार हुआ नुकसान

कारीगर शेरू ने बताया कि वो पिछले 32 साल से रावण का पुतला बना रहे हैं. इस काम से वे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना के चलते उन्हें बहुत नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि पिछले 20 सालों में इस तरह की स्थिति कभी नहीं आई. पहले रावण के पुतले की बहुत मांग थी, लेकिन इस बार लागत निकालना भी बहुत मुश्किल लग रहा है.

कारीगरों से बातचीत.

इस बार 5 पुतले भी नहीं बिके

शेरू ने कहा कि पिछली बार पूरे इलाके में करीब एक हजार रावण के पुतले दहन किए गये थे. वहीं इस बार 200 पुतलों को बेचना भी मुश्किल हो रहा है. पिछले साल उन्होंने 44 रावण के पुतले बेचे थे, और इस बार पांच पुतलों की भी बिक्री नहीं हो सकी है.

पुतले न बिकने से परेशान कारीगर.
पुतले न बिकने से परेशान कारीगर.

5 महीने बाद भी नहीं हो रहा व्यापार

कारीगर सनी ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले 5 महीने से वे घर पर बैठे थे. काम ठप होने से वे कारीगर लोग रोटी के मोहताज हो गए. उन्होंने बताया कि पिछले साल 11 दिन पहले से ही रावण की बुकिंग हो गई थी. इस बार रावण दहन के लिए मात्र 2 दिन बचे हैं, फिर भी रावण के पुतले को खरीदने कोई नहीं आया. उनका कहना था कि आने वाले सालों में वे रावण नहीं बनाएंगे, क्योंकि अब लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

कानपुर : दशहरा के त्योहार के अवसर पर लोग रावण का पुतला फूंककर असत्य पर सत्य की जीत मानते हैं. लेकिन रावण के पुतले बनाने वाले अब बद से बदतर की स्थिति में आ गए हैं. अनलॉक के बाद धीरे-धीरे काम शुरू होने लगे हैं. लेकिन इन कामगारों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. कारीगरों का कहना है कि ऐसी स्थिति पिछले 20 सालों में कभी नहीं देखी गई है. इस बार रावण के पुतले नहीं बिके तो वो दोबारा से बनाना बंद कर देंगे.

32 साल में पहली बार हुआ नुकसान

कारीगर शेरू ने बताया कि वो पिछले 32 साल से रावण का पुतला बना रहे हैं. इस काम से वे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना के चलते उन्हें बहुत नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि पिछले 20 सालों में इस तरह की स्थिति कभी नहीं आई. पहले रावण के पुतले की बहुत मांग थी, लेकिन इस बार लागत निकालना भी बहुत मुश्किल लग रहा है.

कारीगरों से बातचीत.

इस बार 5 पुतले भी नहीं बिके

शेरू ने कहा कि पिछली बार पूरे इलाके में करीब एक हजार रावण के पुतले दहन किए गये थे. वहीं इस बार 200 पुतलों को बेचना भी मुश्किल हो रहा है. पिछले साल उन्होंने 44 रावण के पुतले बेचे थे, और इस बार पांच पुतलों की भी बिक्री नहीं हो सकी है.

पुतले न बिकने से परेशान कारीगर.
पुतले न बिकने से परेशान कारीगर.

5 महीने बाद भी नहीं हो रहा व्यापार

कारीगर सनी ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले 5 महीने से वे घर पर बैठे थे. काम ठप होने से वे कारीगर लोग रोटी के मोहताज हो गए. उन्होंने बताया कि पिछले साल 11 दिन पहले से ही रावण की बुकिंग हो गई थी. इस बार रावण दहन के लिए मात्र 2 दिन बचे हैं, फिर भी रावण के पुतले को खरीदने कोई नहीं आया. उनका कहना था कि आने वाले सालों में वे रावण नहीं बनाएंगे, क्योंकि अब लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.