कानपुरः कानपुर महानगर बिठूर थाना क्षेत्र में फोल्डिंग स्टैंड में बिल्डिंग करते समय मजदूर का काल आ गया. बिल्डिंग में काम करते समय ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में मजदूर के आने से उसकी मौत हो गई है. मजदूर की मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
मजदूर टिकरा इलाके में एक होल्डिंग स्टैंड के ऊपर चढ़कर होल्डिंग स्टैंड बिल्डिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही बिजली की चपेट में आ गया. जिससे वह धू-धूकर जलने लगा और तेजी के साथ नीचे गिर गया. मौके पर ही युवक की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- जिन्होंने दंगा कराया सपा ने उन्हीं को दे दिया टिकट : सीएम योगी
आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद बिठूर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. इसके साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अब लापरवाही करने वालों पर भी कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है.
आए दिन ऐसे मामले महानगर में सामने आते हैं. जिसमें लापरवाही के चलते मजदूर अपनी जान गंवा देते हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है. सवाल यह उठता है कि जब बिजली के तार ऊपर से निकले हुए थे उसके बावजूद वहां पर होल्डिंग की इजाजत किसने दी? बड़ा सवाल है कि बिना सुरक्षा के इंतजामों के मजदूर काम क्यों कर रहा था? देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करेगा या नहीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप