कानपुर: जिले में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भड़की हिंसा से शहरवासी काफी दहशत में आ गए हैं. यतीमखाने से शुरू हुए बवाल ने दंगे का रूप ले लिया. दंगाइयों ने पुलिस के कई वाहनों को आग के हवाले करने के बाद पुलिस चौकी में भी तोड़-फोड़ कर दी. इसके बाद गिरफ्तारी शुरू होने पर महिलाएं सड़कों पर उतर आईं.
महिलाओं ने किया विरोध
- नागरिकता संसोधन कानून लागू होने से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है.
- पुलिस ने अब दंगाइयों को चिह्नित करते हुए उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी है.
- गिरफ्तरी को लेकर सोमवार को काफी संख्या में महिलाएं घर से बाहर निकल आईं.
- उन्होंने एडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि पुलिस रात में उनके घरों में घुसकर बच्चों और पति को गिरफ्तार कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर: सीएए हिंसा के शिकार मृतक युवक को किया गया सुपुर्द-ए-खाक