कानपुर: यूपी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर हत्याओं के मामले में आए-दिन खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें महिलाओं को ज्यादातर निशाना बनाया जा रहा है. ऐसा ही कुछ कानपुर महानगर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में हुआ है, जहां एक महिला अपने घर में अकेली थी, जिसकी हत्या कर दी गई. हालांकि हत्या किन कारणों से की गई है, उसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
घर के अंदर महिला की हत्या
कल्याणपुर के ब्रह्मदेव चौराहे के पास स्थित एक घर में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतका के भाई का कहना है कि उसे चोट लगने की खबर मिली थी, जिस पर वह बहन के घर आया था. जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला तो उसकी बहन का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था.
धारदार हथियार से की गई हत्या-पुलिस
पुलिस का अंदेशा है कि महिला की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है. आखिर हत्या किसने और क्यों की है, इसकी पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में आयुष खेमका हुआ गिरफ्तार