कानपुर: जिले में जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर थाने में महिला हेल्प डेस्क बना कर समस्या का निदान करने का दावा किया है. तो वहीं एक ससुरालियों ने महिला को घर से बाहर सिर्फ इसलिए निकाल दिया कि उसने एक लड़की को जन्म दिया. अब महिला दर-दर भटकने को मजबूर है. पीड़ित के समर्थन में आई महिलाओं ने थाने के गेट पर बैठकर न्याय की गुहार लगाई है.
जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेटी होने पर ससुरालियों ने बहू को घर से बाहर निकाल दिया. जिसकी शिकायत पीड़ित ने आलाधिकारियों से की, लेकिन उसके बाद भी ससुरालियों ने बहू को घर के अंदर नहीं आने दिया. इसी के विरोध में मंगलवार को मायके पक्ष की कुछ महिलाओं के साथ पीड़िता ने ससुराल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को शांत कराया और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. इसके बाद भी ससुरालियों ने दरवाजा नहीं खोला. तब पीड़िता के साथ मायके पक्ष की महिलाएं बर्रा थाने गेट पर बैठकर न्याय की गुहार लगाई.
पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी बर्रा निवासी हरिओम से हुई थी. एक साल बाद पीड़िता को बेटी हुई और बेटी ससुराल वालों को पसंद नहीं थी. जिसके चलते पति और ससुराल वालों ने मिलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया और 2 लाख रुपये की मांग करने लगे. ससुराल वालों ने कहा कि जब तक 2 लाख रुपये नहीं मिलेंगे. घर में घुसने नहीं दिया जाएगा. पीड़िता ने धमकी देते कहा कि अगर पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह अपनी बच्ची के साथ आत्महत्या कर लेगी.
इसे भी पढ़ें- ललितपुर: कार की मांग को लेकर महिला को घर से निकाला बाहर, ताला बंद कर फरार हुए ससुरालीजन