कानपुर: शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात बच्ची को चोरी करने का मामला सामने आया है. यहां देर रात एक महिला बच्ची को चोरी कर अस्पताल से फरार हो गई. घटना के बाद से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. वही, यह पूरी घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. पीड़ित परिजनों द्वारा इस पूरे मामले को लेकर कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से महिला की पहचान कर बच्ची को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अविनाश यादव के मुताबिक, बीते गुरुवार की सुबह 8:00 बजे गर्भवती की डिलीवरी एंबुलेंस में ही हो गई थी. इसके बाद महिला को यहां पर भर्ती किया गया था. इतना ही नहीं बच्ची का कैमकार्ड भरने के साथ ही सारी प्रक्रिया को भी पूरा किया गया था.
उन्होंने कहा कि परिजनों का जो आरोप है कि बच्चा चोरी हुआ है, वह महिला सुबह से ही वार्ड में ही थी. मरीज के साथ घुली-मिली हुई थी. आज सुबह पीड़िता की सास पानी लेने गई हुई थी. उसी वक्त महिला ने बच्ची की मां से कहा कि आपकी बच्ची को खिलाना है और उन्होंने उसे दे दिया. वही महिला बात करते हुए और बच्चे को खिलाते हुए ले गई. उन्होंने कहा कि यह चोरी नहीं हुई है क्योंकि महिला उन्हीं के साथ ही थी. जब महिला के साथ उसकी कोई जान पहचान नहीं थी तो उसे बच्चा क्यों दिया गया.
पीड़ित परिजन के मुताबिक सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भौती के सीतेपुर गांव के निवासी महेश कुमार की पत्नी सुषमा देवी की डिलीवरी बीते गुरुवार कि सुबह हुई थी. पीड़िता की सास कृष्णा का कहना है कि आशा बहू हमें यहां पर लेकर आई थी और जिस महिला ने बच्ची को चोरी किया है हम उसे नहीं जानते थे. हमें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कि वह कौन थी. हम तो कल सुबह ही यहां पर आकर भर्ती हुए थे. उनका कहना है कि जब हम पानी लेने के लिए गए हुए थे तभी वह महिला बहू के पास से बच्ची को लेकर चली गई. काफी देर बाद जब महिला नहीं लौटी तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को दी. वही, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच की गई तो महिला सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दी.
इस पूरे मामले में कल्याणपुर एसीपी विकास पांडे ने बताया कि पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से महिला की पहचान कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि महिला की गिरफ्तारी व बच्ची की बरामदगी के लिए टीमें भी लगा दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: लखनऊ नगर निगम की अनदेखी से शहर की पाॅश काॅलोनियों में बन गए "कूड़ाघर", मायावती आवास को भी नहीं छोड़ा