कानपुर: प्रदेश में अपहरण की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जिले के बर्रा इलाके का है, जहां एक महिला ने पति की चाहत में 3 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया. इस दौरान बच्चे की मां ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो इलाके में हड़कंप मच गया.
कानपुर के एसपी साउथ बाल गंगाधर तिलक संतोष मूर्थी ने बताया कि बर्रा थाने में शिवानी सोनी ने अपने बेटे की अपहरण की तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने मनसा गुप्ता नाम की महिला पर बच्चे के अपहरण के साथ हत्या की आशंका जताई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी महिला का लोकेशन उन्नाव पाया, जिसके बाद पुलिस उन्नाव पहुंची. यहां नाकामी मिलने पर महिला का लोकेशन रायबरेली पाया गया. इस बीच पुलिस की लगातार दबिश से परेशान महिला को दामोदर नगर बर्रा में मिलने की सूचना मिली, जहां पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार किया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी मनसा गुप्ता ने बताया कि 28 जुलाई को उसके पति से उसका झगड़ा हुआ था. इस दौरान उसका पति मोबाइल लेकर चला गया. मनसा ने बताया कि उसे शक था कि उसका पति शिवानी सोनी के घर गया होगा. इस बीच वह शिवानी सोनी के घर गई. लेकिन वहां शिवानी नहीं मिली. तो उसके बच्चे को उठा लाई.
मनसा गुप्ता ने बताया कि बच्चे के अपहरण के बाद शिवानी को फोन करके घटना की जानकारी दी. साथ ही पुलिस को अपहरण की बात बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: उमा भारती पहुंची कानपुर, गठबंधन पर साधा निशाना