कानपुर: घाटमपुर कोतवाली में एक महिला ने खुद को बाथरूम में बंद करके ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली. बाथरूम के अंदर से खून बहता देख परिजनों ने दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला. परिजनों ने आनन-फानन में महिला को सीएचसी में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जाने पूरा मामला
मामला घाटमपुर कोतवाली अंतर्गत बसंत बिहार इलाके का है. यहां रहने वाली रेनू ने सोमवार को खुद को बाथरूम में बंद करके ब्लेड से हाथ की नस काट ली. परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया. महिला के भाई सुनील ने बताया कि कुछ समय पहले उनके जीजा लापता हो गए थे. सुनील ने बताया कि उनके जीजा कानपुर के हैलट अस्पताल में चाचा को खाना देने गए थे, लेकिन उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला.
महिला के भाई ने दी जानकारी
सुनील के मुताबिक उसके जीजा का शव बांदा के बेबरु थाना क्षेत्र में पाया गया था. इस मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. इस बात से दीदी काफी परेशान रहने लगी थीं. इसके चलते आज उन्होंने अपनी जान देने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.