कानपुर: बर्रा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 55 वर्षीय सुमन नाम की महिला ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली. वहीं महिला के पति का कहना है कि वह घर पर अकेले होने के कारण मानसिक रूप से बीमार रहती थी. उसी के चलते रविवार को उसने फांसी लगा ली. महिला के पति ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे बर्रा थाना अध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक महिला का पति शिव प्रसाद जो घरों में न्यूज पेपर बांटने का काम करता है. रोज की तरह आज भी वह सुबह 4 बजे न्यूज पेपर लेने रेलवे स्टेशन गया था. जब वह लौटकर अपने घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली है. शिव प्रसाद ने बताया कि हमारे दो बेटे और एक बेटी है. बड़ा बेटा विशाल अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद में रहता है. दूसरा बेटा रजत चेन्नई में प्राइवेट कंपनी में काम करता है. बेटी प्रीति की शादी नौबस्ता में हुई है.
शिव प्रसाद ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी सुमन घर पर अकेले रहते थे. मैं सुबह हर रोज पेपर बांटने जाता हूं. मेरी पत्नी सुमन का लगभग 2 साल से दिमाग की बीमारी का इलाज चल रहा था, जिससे वह काफी परेशान रहती थी.