ETV Bharat / state

बहू की दबंगई, सास और ननद को घर से निकाला - कानपुर पुलिस

कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी ननद और सास को घर से बाहर निकाल दिया. जब ननद सीढ़ियों के द्वारा घर में घुसने का प्रयास करने लगी तो महिला ने ननद को धक्का दे दिया, जिससे वह गिरकर घायल हो गई.

बहू ने सास और ननद को घर से निकाला
बहू ने सास और ननद को घर से निकाला
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 7:33 PM IST

कानपुर: बर्रा थाना क्षेत्र में एक महिला की दबंगई का मामला सामने आया है. महिला ने अपनी ननद और सास को घर से बाहर निकाल दिया, जिससे दोनों दर-दर भटकने को मजबूर हो गईं. वहीं जब ननद ने घर के अंदर घुसने का प्रयास किया तो महिला ने ननद को धक्का देकर गिरा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद तमाशबीन बनी खड़ी भीड़ ने महिला के घर में पथराव कर दिया, जिससे घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए.

जानकारी देती पीड़िता.

दरअसल, बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर की रहने वाली पूजा गुप्ता ने बताया कि उसकी भाभी आस्था गुप्ता ने पहले अपने मायके वालों को बुलाकर घर पर ताला डाल दिया, उसके बाद घर में पहले से लगा ताला तोड़कर घर में घुस गए और अंदर से ताला लगा लिया. बता दें कि पूजा गुप्ता आस्था गुप्ता की ननद हैं. पूजा गुप्ता की भाभी आस्था ने पूरे परिवार वालों को घर से बेघर कर दिया था. तीन दिनों से पूरा परिवार भटक रहा था. जब ननद ने जबरदस्ती घर में सीढ़ी लगाकर अंदर जाने का प्रयास किया तो भाभी ने ननद को सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिससे ननद पूजा को गंभीर चोटें आई हैं.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर में आज रात से रात्रि कर्फ्यू, पढ़ें...पूरी जानकारी

वहीं ननद पूजा ने बताया कि भाभी और भैया का घर वालों के प्रति रवैया ठीक नहीं था, जिसके चलते मां ने उन्हें घर से बेदखल कर दिया था. तभी से लगातार भाभी आस्था और भैया दोनों लोग घर में घुस कर कब्जा करने का प्रयास करने लगे, जिसका विरोध लगातार किया जा रहा था. इस काम में भैया के ससुराल वाले भी उनका साथ दे रहे हैं. पूजा ने बताया कि घर के लोग बाहर गए हुए थे, तभी भाभी आस्था ने घर पर लगे ताले के साथ अपना दूसरा ताला डाल दिया था. जब सभी घर वापस आये तो दूसरा ताला लगा देख इसकी शिकायत बर्रा चौकी में करने के लिए गए. शिकायत कर वापस आकर देखा तो दोनों ताले खुले हुए थे. भाभी और उनके मायके वाले सभी घर के अंदर थे.

पुलिस ने परिवार वालों की दी हिदायत
इस पर पीड़िता पूजा ने सीढ़ी लगाकर घर के अंदर घुसने का प्रयास किया तो भाभी ने खिड़की से हाथ बाहर कर धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गई. तभी तमाशबीन बनी भीड़ ने घर पर पथराव कर दिया, जिससे घर की खिड़कियों पर लगे शीशे टूट गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया और घर वालों को बाहर का गेट खुलवा कर अंदर कराया. बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि परिवार वालों को घर के अंदर करवा दिया गया है. सभी को सख्त हिदायत दी गई है कि जो भी समस्या हो आप लोग कोर्ट में निपटा लें और सही ढंग से रहें.

कानपुर: बर्रा थाना क्षेत्र में एक महिला की दबंगई का मामला सामने आया है. महिला ने अपनी ननद और सास को घर से बाहर निकाल दिया, जिससे दोनों दर-दर भटकने को मजबूर हो गईं. वहीं जब ननद ने घर के अंदर घुसने का प्रयास किया तो महिला ने ननद को धक्का देकर गिरा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद तमाशबीन बनी खड़ी भीड़ ने महिला के घर में पथराव कर दिया, जिससे घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए.

जानकारी देती पीड़िता.

दरअसल, बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर की रहने वाली पूजा गुप्ता ने बताया कि उसकी भाभी आस्था गुप्ता ने पहले अपने मायके वालों को बुलाकर घर पर ताला डाल दिया, उसके बाद घर में पहले से लगा ताला तोड़कर घर में घुस गए और अंदर से ताला लगा लिया. बता दें कि पूजा गुप्ता आस्था गुप्ता की ननद हैं. पूजा गुप्ता की भाभी आस्था ने पूरे परिवार वालों को घर से बेघर कर दिया था. तीन दिनों से पूरा परिवार भटक रहा था. जब ननद ने जबरदस्ती घर में सीढ़ी लगाकर अंदर जाने का प्रयास किया तो भाभी ने ननद को सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिससे ननद पूजा को गंभीर चोटें आई हैं.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर में आज रात से रात्रि कर्फ्यू, पढ़ें...पूरी जानकारी

वहीं ननद पूजा ने बताया कि भाभी और भैया का घर वालों के प्रति रवैया ठीक नहीं था, जिसके चलते मां ने उन्हें घर से बेदखल कर दिया था. तभी से लगातार भाभी आस्था और भैया दोनों लोग घर में घुस कर कब्जा करने का प्रयास करने लगे, जिसका विरोध लगातार किया जा रहा था. इस काम में भैया के ससुराल वाले भी उनका साथ दे रहे हैं. पूजा ने बताया कि घर के लोग बाहर गए हुए थे, तभी भाभी आस्था ने घर पर लगे ताले के साथ अपना दूसरा ताला डाल दिया था. जब सभी घर वापस आये तो दूसरा ताला लगा देख इसकी शिकायत बर्रा चौकी में करने के लिए गए. शिकायत कर वापस आकर देखा तो दोनों ताले खुले हुए थे. भाभी और उनके मायके वाले सभी घर के अंदर थे.

पुलिस ने परिवार वालों की दी हिदायत
इस पर पीड़िता पूजा ने सीढ़ी लगाकर घर के अंदर घुसने का प्रयास किया तो भाभी ने खिड़की से हाथ बाहर कर धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गई. तभी तमाशबीन बनी भीड़ ने घर पर पथराव कर दिया, जिससे घर की खिड़कियों पर लगे शीशे टूट गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया और घर वालों को बाहर का गेट खुलवा कर अंदर कराया. बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि परिवार वालों को घर के अंदर करवा दिया गया है. सभी को सख्त हिदायत दी गई है कि जो भी समस्या हो आप लोग कोर्ट में निपटा लें और सही ढंग से रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.