कानपुरः जिले में संदिग्ध पारिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. मृतक की बहन ने आरोप लगाया है कि पति की पिटाई से मौत हुई है. उसने कहा कि पति-पत्नी में आये दिन विवाद होता था. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति और देवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. ये मामला किदवई नगर का है.
ये है पूरा मामला
जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र के तहत अंबेडकर नगर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की बहन ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन की हत्या उसके ही पति शाह आलम ने की है. बहन के मुताबिक महिला का पति उसे रोज मारता-पिटता था. मृतक का नाम सलमा आफरीन है. जिसकी उम्र 34 साल थी. दोनों की शादी 2006 में हुई थी. दोनों के 4 बच्चे भी हैं. वहीं पुलिस ने पति और देवर को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें- आयुर्वेद-एलोपैथिक विवाद पर बाबा रामदेव का यू टर्न, पढ़िए क्या कहा?