कानपुर: जिले के दादा नगर पुल पर शुक्रवार देर रात एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों के पास कोई दस्तावेज न मिलने से पहचान नहीं हो पाई. गाड़ी नंबर से पहचान करने की कोशिश की जा रही है. घायल युवक को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
महत्वपूर्ण बातें-
- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत.
- महिला के सिर को कुचलता हुआ निकल गया ट्रक.
सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत
जिले के फजलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इंस्पेक्टर अमित कुमार मौके से घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक से युवक और महिला दादा नगर पुल से विजय नगर चौराहे की तरफ जा रहे थे. इस दौरान फायर स्टेशन के सामने ढाल पर पीछे से आए ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार महिला गिरकर सड़क के बीच में आ गई. इसी बीच ट्रक का पहिया उसके सिर को कुचलते हुए निकल गया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं युवक के सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं.
दोनों की तलाशी ली गई, लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं मिला. बाइक के नंबर की जांच की तो पता चला कि वह मस्वानपुर निवासी रूपेश कुमार मंडल के नाम रजिस्टर्ड है. कल्याणपुर पुलिस की मदद से मृतक और घायल की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक की तलाश की जा रही है.
-अमित कुमार, इंस्पेक्टर