कानपुर : जिले के सजेती थाना क्षेत्र के अकबर बीरबलपुर गांव में पति से आय दिन विवाद के चलते पत्नी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मृतका सरिता की शादी 25 फरवरी 2005 को अकबर बीरबलपुर गांव निवासी ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ हुआ था. ज्ञानेंद्र अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. लॉकडाउन होने के कारण वह पत्नी के साथ अपने गांव आ गया था. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था. जिसके कारण महिला ने शनिवार शाम को कमरे में जाकर फांसी लगा ली.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के भाई सुधीर शुक्ला ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि संतान न होने के चलते ससुराल पक्ष ने सरिता की हत्या की है. दूसरी तरफ इस मामले में एसओ साजेती राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि महिला ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. बीते शुक्रवार पति-पत्नी में हुए विवाद के चलते पीआरवी 112 मौके पर पहुंची थी और पति-पत्नी को समझा-बुझा कर चली आई थी. शनिवार शाम महिला ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.