ETV Bharat / state

बिकरू कांड: आरोपियों की पत्नियों ने DIG को दिया ज्ञापन, बोलीं- बेवजह फंसा रही पुलिस - कानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर का बिकरू कांड कई दिनों तक देश भर में चर्चा का विषय बना रहा. कानपुर कांड में शामिल सात आरोपियों की पत्नियों ने डीआईजी से इस मामले में निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है.

kanpur news
पुलिस पर लगाया आरोप
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:50 PM IST

कानपुर: बिकरू कांड के बाद पुलिस ने कई अपराधियों का एनकाउंटर किया. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया. शुक्रवार को कशीराम निवादा और तकीपुर थाना चौबपर की निवासी पूनम, सुषमा, ब्रजरानी, उमा देवी, पिंकी, समीर और रामरती ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस उनके पतियों को बेवजह इस कांड में फंसा रही है.

पुलिस पर लगाया आरोप.

इसी मामले को लेकर महिलाएं डीआईजी ऑफिस पहुंचीं और ज्ञापन सौंपा. बिकरू कांड में आरोपी बनाए गए इंद्रजीत यादव की पत्नी पिंकी यादव ने कहा कि उनके पति को बेवजह मुकदमे में फंसाया जा रहा है. पिंकी ने कहा कि इसकी जांच कराई जाए. अगर वह दोषी नहीं पाए जाते हैं तो उन्हें छोड़ा जाए. पिंकी ने बताया कि डीआईजी के ऑफिस में न होने की वजह से हम लोगों ने ज्ञापन सीओ कर्नलगंज दिनेश कुमार शुक्ला को सौंपा है. वहीं सीओ ने आश्वासन दिया कि इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. जो दोषी नहीं होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी.

दो जुलाई को बिकरू गांव में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इसमें डिप्टी एसपी सहित आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास दुबे और उसके कई साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था, वहीं अब तक पुलिस ने इस मामले में 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

कानपुर: बिकरू कांड के बाद पुलिस ने कई अपराधियों का एनकाउंटर किया. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया. शुक्रवार को कशीराम निवादा और तकीपुर थाना चौबपर की निवासी पूनम, सुषमा, ब्रजरानी, उमा देवी, पिंकी, समीर और रामरती ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस उनके पतियों को बेवजह इस कांड में फंसा रही है.

पुलिस पर लगाया आरोप.

इसी मामले को लेकर महिलाएं डीआईजी ऑफिस पहुंचीं और ज्ञापन सौंपा. बिकरू कांड में आरोपी बनाए गए इंद्रजीत यादव की पत्नी पिंकी यादव ने कहा कि उनके पति को बेवजह मुकदमे में फंसाया जा रहा है. पिंकी ने कहा कि इसकी जांच कराई जाए. अगर वह दोषी नहीं पाए जाते हैं तो उन्हें छोड़ा जाए. पिंकी ने बताया कि डीआईजी के ऑफिस में न होने की वजह से हम लोगों ने ज्ञापन सीओ कर्नलगंज दिनेश कुमार शुक्ला को सौंपा है. वहीं सीओ ने आश्वासन दिया कि इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. जो दोषी नहीं होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी.

दो जुलाई को बिकरू गांव में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इसमें डिप्टी एसपी सहित आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास दुबे और उसके कई साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था, वहीं अब तक पुलिस ने इस मामले में 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.