कानपुर: जिले में पुलिस ने बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ अनोखा अभियान छेड़ दिया है. पुलिस अब हेलमेट न लगाने वाले चालकों का चालान काटकर उनको मौके पर ही निशुल्क हेलमेट उपलब्ध कराएगी.
कानपुर पुलिस का अनोखा अभियान
यातायात माह के अंतर्गत कानपुर पुलिस ने बगैर हेलमेट चालकों को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. इस अनोखे अभियान की शुरुआतत बड़े चौराहे से की गई. आईजी मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में कानपुर के बड़े चौराहे पर बगैर हेलमेट चालकों का चालान काटकर उनको निशुल्क हेलमेट दिया गया.
ये भी पढ़ें:-हाथरस में ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे लोग
जो लोग हेलमेट नहीं लगा रहे हैं. ऐसे लोगो का चालान काटकर उनको निशुल्क हेलमेट दिया जा रहा है. वाहन चालक हेलमेट पहनकर जब अपने घर पहुंचेगा तब अपने आस-पास रहने वाले लोगों को इस बारे में बताएगा, जिससे लोग जागरूक होंगे.
-मोहित अग्रवाल, आईजी