कानपुर: कानपुर साउथ के तीन लाख लोगों को अब 31 दिसंबर तक 24 घंटे मिलने वाला पानी मात्र 3 घंटे ही मिलेगा. दादा नगर नहर की साफ-सफाई का काम चलने की वजह से पानी की सप्लाई में समस्या आ रही है. इसकी वजह से साउथ की तीन लाख से ज्यादा की आबादी को दिन में केवल 3 घंटे ही पानी की सप्लाई मिल पाएगी. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
इन क्षेत्रों में होगी परेशानी
साउथ क्षेत्र के बर्रा, रतनलाल नगर, उस्मानपुर, गुजैनी, दबौली, निराला नगर, जूही समेत कई इलाकों में पानी की सप्लाई में दिक्कत आएगी. गुजैनी वाटर वर्क्स से पानी दिया जाता था, लेकिन सफाई के चलते वाटर वर्क्स को नहर से पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में यहां से सप्लाई बंद कर दी गई है.
अब जलकल विभाग गंगा बैराज वाटर लाइन से इन क्षेत्रों में दिन में 3 घंटे की आपूर्ति दी जाएगी. इसके अलावा इन क्षेत्रों में लो प्रेशर की भी बड़ी समस्या होने की उम्मीद है. ऐसे में 31 दिसंबर तक कानपुर साउथ के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.