कानपुर: नमामि गंगे योजना के तहत निकली गंगा यात्रा का आज बिठूर में समागम हो रहा है. यह यात्रा 27 जनवरी से शुरू होकर 1358 किलोमीटर की दूरी तय करके शुक्रवार को कानपुर पहुंच रही है. इस दौरान जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि यह सिर्फ गंगा यात्रा नहीं है, बल्कि यह गंगा महा यात्रा और महासमागम है. इस महायात्रा में जनता का भरपूर सहयोग मिला है. हर कोई गंगा मैया की गोद में खेलना चाहता है.
बुरा बोलने वालों को गंगा मइया दें सदबुद्धि
मंत्री ने बताया कि गंगा यात्रा का पहला रथ 27 जनवरी को बिजनौर से और दूसरा रथ बलिया से रवाना हुआ था. आज दोनों रथ कानपुर पहुंचेंगे. यह गंगा यात्रा 1358 किलोमीटर की दूरी तय करके 1038 ग्राम पंचायतों, 1650 गांवों, 21 नगर निकाय और जनपदों से होकर आज कानपुर आ रही है. जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. जो भी इस यात्रा के बारे में बुरा बोल रहे हैं, गंगा मैया उनको सदबुद्धि दें.
सीएम योगी समेत कई बड़े दिग्गजों का हो रहा जमावड़ा
आज कानपुर में हो रहे इस समागम में सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सिंचाई एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बलदेव सिंह औलख, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत सूबे के कई मंत्री बिठूर पहुंचे. इस यात्रा में स्थानीय विधायकों और नेताओं के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की कई गाड़ियां भी रथ के साथ चल रही हैं. बता दें कि इस यात्रा में जनता का भी भारी समर्थन मिल रहा है.
यह भी पढ़ेंः-गंगा यात्रा पहुंची कानपुर, बिठूर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई गंगा आरती